‌‌‌ लापता : दलसागर के दीपक हो गए गुम, घर वाले परेशान

0
1000

-परिजन कर रहे तलाश, अच्छी नहीं मानसिक स्थिति
बक्सर खबर। दीपक कुमार, पिता रामाशीष सिंह, ग्राम दलसागर, थाना औद्योगिक, जिला बक्सर के रहने वाले हैं। यह दो जनवरी से लापता हैं। ये कहां हैं और किस हालत में है। इसकी चिंता परिवार वालों को सता रही है। इनके भाई मुन्ना सिंह ने इसकी लिखित सूचना औद्योगिक थाने को दी है। जिसमें बताया गया है, इनका रंग सावला है। कद पांच फिट तीन इंच के लगभग।

गुरुवार को आठ बजे के लगभग वे नीले रंग का ट्राउजर पहनकर खेत की तरफ गए थे। फिर उधर से घर नहीं आए। परिवार के सदस्यों का चिंता सताने लगी। संभावित जगहों पर उनकी तलाश की गई। लेकिन, कोई सुराग नहीं मिला। अगर आप पाठकों में से किसी ने उन्हें देखा है अथवा यह व्यक्ति कहीं नजर आएं तो आप 9525181587 पर घर वालों को सूचना दे सकते हैं। खबर में पहचान के लिए उनकी तस्वीर दी गई है। उस पर भी नंबर अंकित है।
लापता दीपक कुमार की तस्वीर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here