-पुलिस ने कानूनी कर्रावाई के बाद परिजनों को सौंपा
बक्सर खबर। शनिवार को भरियार ओपी थाना क्षेत्र के बेदौली गांव से गायब दो सगी बहनों को पुलिस ने यूपी से बरामद कर लिया है। बरामदगी में सोशल मीडिया का अहम योगदान रहा है। डुमरांव एसडीपीओ केके सिंह ने बताया कि बच्चियों गायब होने से पुलिस सकते में थी। जिसके बाद ओपी प्रभारी जुनैद आलम के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम बनाई गई थी। जिसे बक्सर एसपी नीरज कुमार सिंह स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे थे। टीम ने तेजी से हर मोर्चे पर कार्य किया। जिसका परिणाम रहा बच्ची यूपी के मिर्जापुर जिले से बरामद कर ली गई।
ओपी प्रभारी जुनैद आलम ने बताया कि बच्चियों को मिर्जापुर के कटरा थाना से बरामद किया गया। उनकी उम्र 8 व 12 साल है। सही-सलामत बरामदगी से पुलिस ने राहत की सांस ली है। ओपी प्रभारी ने बताया कि बच्चियों से पूछातछ की गई तो उन्होंने कहा हम यहां से कैसे पहुंचे हमें नही मालूम। ज्ञात हो कि 25 सितम्बर की सुबह दो सगी बहने शौच करने गई थी। फिर वापस नहीं लौटी। भाई ओमकार पांडेय द्वारा ओपी में अपहरण का तीन लोगो पर जामजद एफआईआर किया गया। बच्चियों के पिता राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि 2017 में इन्हीं लोगो के द्वारा हमारी पत्नी को जला दिया गया था। पत्नी के मरने के बाद मेरा परिवार मिर्जापुर में रहने लगा। पुलिस ने उसी आधार पर इन बच्चियों की तलाश की।