‌‌‌एक दिसंबर से प्रारंभ हो रहा है मिशन दक्ष

0
639

– कमजोर छात्रों की चलेगी सवा चार बजे तक स्पेशल क्लास
बक्सर खबर। एक दिसंबर से सरकारी विद्यालयों में स्पेशल क्लास चलेगी। जिसे अभियान दक्ष का नाम दिया गया है। वर्ग तीन से आठ तक के वैसे छात्र जो हिन्दी, गणित अथवा अंग्रेजी को नहीं समझ पाते। उनके लिए यह विशेष कक्षा आयोजित होगी। अर्थात वर्ग एक और दो को छोड़ आठवीं तक के छात्रों को इसमें शामिल किया जाएगा। जो पढ़ने में कमजोर हैं।

इनकी साप्ताहिक और मासिक रिपोर्ट भी तैयार करनी है। राज्य सरकार व शिक्षा विभाग के स्तर से भी इसकी विधिवत सूचना जारी की गई है। विशेष कक्षाओं का समय अपराह्न 3:30 से 4:15 तक का होगा। इसके उपरांत अध्यापक इन छात्रों की प्रोफाइल तैयार करेंगे। इस पर विभाग का बहुत जोर है। जिसकी जांच भी समय-समय पर अधिकारी करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here