बक्सर खबर। बगैर योजना के स्वीकृत हुए पंचायतों में मनरेगा का काम हो रहा है। लोभ ने पंचायत प्रतिनिधियों का आंख पर ऐसा पर्दा डाल रखा है कि वे भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। उनके साथ मिलकर मनरेगा के पंचायत रोजगार सेवक भी उनसे मिलकर मलाई काट रहे हैं। मनरेगा के नाम पर इस तरह की लूट मची है कि मजदूरों की जगह जेसीबी से काम हो रहा है।
काम कुछ नहीं हो रहा सिर्फ मिट्टी की कटाई हो रही है। तालाब से लेकर राजबाहे और सिंचाई विभाग की चाट तक इनके लोभ की भेट चढ़ रहे हैं। क्योंकि मनरेगा की आड़ में मिट्टी बेचने का सिलसिला जारी है। ऐसी ही ताजा शिकायत औद्योगिक थाना के बरुना गांव के नरेन्द्र सिंह ने की है। उनके अनुसार इसकी शिकायत सभी संबंधित पदाधिकारियों से की गई है।
लेकिन चार-पांच रोज से यह काम अनवरत जारी है। गांव में पुराना गढ़ है उसे कब्जा किया जा रहा है। पुरानी ग्राम कचहरी की जमीन को पाटा जा रहा है। इसके अलावा मिट्टी को बेचा जा रहा है। मजदूरों की जगह मशीनों से काम हो रहा है। इसकी तस्वीर और वीडियो ने ग्रामीणों ने बनाया है। जिसे अधिकारियों को भेजा गया है।