‌‌‌चलंत लोक अदालत का आयोजन 26 को नगर भवन में

0
397

-डुमरांव व ब्रह्मपुर में लगेगा अगले दो दिन में शिविर
बक्सर खबर। वादों के त्वरित निष्पादन के लिए चलंत लोक अदालत का आयोजन हो रहा है। इस कड़ी में बुधवार को स्टेशन रोड के नगर भवन में अदालत लगेगी। जिसमें वैसे वादों को आसानी से निपटाया जा सकता है। जिनमें आपसी तालमेल से सुलह संभव है। न्यायालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चलंत लोक अदालत की टीम में सेवानिवृत प्रधान न्यायाधीश बलराम सिंह, अधिवक्ता रुकसाना बेगम एवं समाजसेवी प्रभाकर मिश्रा हैl बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार दीपक कुमार पंडित एवं उमेश कुमार रजक भी बक्सर पहुंचे हैं।

यह सभी लोग 26 जून को बक्सर नगर भवन में लोक अदालत का आयोजन करेंगे। जिसमें बक्सर चौसा एवं राजपुर से संबंधित सुलहनीय वादों का निष्पादन होगा। 27 जून को यह टीम डुमरांव पहुंचेगी। जहां बीआरसी परिसर में लोक अदालत का आयोजन होगा। जिसमें केसठ, नवानगर, चौगाई एवं डुमरांव आदि प्रखंडों से सम्बंधित सुलहनीय वादों का निपटारा किया जाएगा। 28 जून को यह टीम ब्रह्मपुर पहुंचेगी जिसमें ब्रह्मपुर, सिमरी एवं चक्की के वादों का निष्पादन किया जाएगा। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार बक्सर देवेश कुमार ने जिला वासियों से यह अपील की है इसमें ज्यादा से ज्यादा अपना केस और समस्याओं का निपटारा करवाते हुए इसका लाभ उठाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here