-डीएम ने दिए आवश्यक निर्देश, लिया वज्रगृह का जायजा
बक्सर खबर। जिला प्रशासन ने आदर्श आचार संहिता को प्रभावी बनाने के लिए सभी प्रखंड़ों को निर्देश जारी किया है। डीएम अमन समीर ने सभी अधिकारियों को इस बात की हिदायत दी है। निर्वाचन कार्यों के दौरान आदर्श आचार संहिता के पालन पर भी ध्यान दिया जाए। प्रत्याशी, समर्थक, राजनीतिक दल कहीं इसका उल्लंघन न करें। ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो।
साथ ही उन लोगों पर भी नजर रखी जाए। जो प्रचार-प्रसार के नाम पर अमर्यादित सामग्री सोशल मीडिया में परोस रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई हो। इसके अलावा जिलाधिकारी, एसपी व अन्य वरीय पदाधिकारियों ने बाजार समिति का निरीक्षण किया। जहां मतगणना स्थल बनाया जाना है। जन संपर्क विभाग ने प्रशासनिक तैयारी का जिक्र करते हुए बताया कि पूरे जिले में निषेधाज्ञा लागू है। इस लिए सभी राजनीतिक दल नियमों का अवश्य अनुपालन करें।