बक्सर खबर: गुरूवार को सिमरी अंचल के डुमरी गांव में ग्रामीणों व स्थानीय कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जिसमें ग्रामीणों को भाजपा नेता सत्येन्द्र कुवंर ने नरेन्द्र मोदी सरकार द्वार देशहीत में की जा रही विकास के बारे में अवगत कराया गया। वहीं स्थानीय सांसद सह केन्द्रीय स्वास्थ राज्यमंत्री अश्वनी चौबे के कार्यो के द्वारा जिले में की जा रही विकास कार्यो के बारे में बताया गया।
कुवंर ने कहा कि मैं कांग्रेस में रहा हूं और विना कार्यकर्ता पार्टी को मेहनत के बल पर ब्रह्मपुर विधानसभा में जिंदा रखा था। लेकिन मोदी के विचारो और चौबे के कार्यो की शैली से मुझे भाजपा ने आकर्षित किया। जिसके बाद मैं जुड़ा। डुमरी के विकास के बारे में किसी ने नही सोचा पहली बार सांसद ने कोई कार्य दिया है। ऐसे बहुत से गांव है जहां सांसद ने कोई कार्य नही कराया था परन्तु आज वहां हुआ है। इस दौरान प्रोफेसर हरी मोहन कुवंर, छोटक कुवंर, श्री भगवान कुवंर, रंगबाज चैबे, भास्कर कुवंर, रामाशंकर चौबे, भास्कर कुमार, रामकुमार चौबे, टुनटुन चौबे, सजीव कुमार उर्फ टनटन चौबे सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।