सोमवार से शुरू होगा नामांकन, दो दिन रहेगी छुट्टी

0
1214

-शुल्क 25000, अनुसूचित जाति को मिलेगी पचास प्रतिशत की छूट
बक्सर खबर। अपने जिले में लोकसभा चुनाव सातवें चरण में होना है। इसके लिए 22 को नाम निर्देशन की अधिसूचना जारी होगी। उसी दिन से नामांकन पत्रों की बिक्री भी शुरू होगी। सातवें और अंतिम चरण के मतदान के लिए पहले से ही तिथियों की घोषणा की जा चुकी है। उसके अनुरुप 22 से 29 अप्रैल के बीच नामांकन दाखिल होगा। कहने के लिए तो यह तिथियां 8 दिन की हैं। लेकिन, इसमें दो दिन अवकाश रहेगा। सरकारी कैलेंडर के अनुसार 27 को माह का अंतिम शनिवार है और 28 को रविवार। इस लिए इन तिथियों को नामांकन दाखिल नहीं होगा।

प्रशासनिक सूचना के अनुसार सामान्य वर्ग के लिए नामांकन फार्म का शुल्क 25000 एवं अनुसूचित जाति एवं जन जाति के लिए यह शुल्क 12500 होगा। पहले फार्म की बिक्री जिला नजारत से होती थी। अब इसकी बिक्री निर्वाचन विभाग की नजारत से होगी। जो समाहरणालय के पिछले हिस्से में स्थित है। जिला निर्वाचन अधिकारी राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि नामांकन की तैयारी पुरी कर ली गई है। सोमवार से समाहरणालय में 10 से 3 बजे के मध्यम उम्मीदवार अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर सकते हैं। नियम के अनुसार जो उम्मीदवार अपराह्न तीन बजे तक नामांकन कक्ष में दाखिल हो जाएंगे। उनका पर्चा लिया जाएगा। चाहे उनकी संख्या जितनी हो। तीन बजे के बाद कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। यह निर्देश भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए हैं। जो पहले के चुनाव में भी लागू थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here