डीआरडीए के वरीय लेखपाल को निगरानी ने दबोचा

0
1685

-रोजगार सेवकों ने की थी शिकायत, ले रहे थे पचास हजार रुपये
बक्सर खबर। डीडीसी के अधीन चलने वाले ग्रामीण विकास अभिकरण के कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर है। यह बात कोई नई नहीं है। लेकिन, आज बुधवार की देर शाम यहां के लेखपाल धर्मेन्द्र कुमार को निगरानी विभाग की टीम ने दबोच लिया है। उनके खिलाफ बतौर रिश्वत पचास हजार रुपये लेने का आरोप है। उनके खिलाफ मनोज सिंह नियाजीपुर पंचायत रोजगार सेवक, सिधेश्वर शर्मा, मिथिलेश आदि ने शिकायत की थी।

मनरेगा योजना के तहत हुए किसी कार्य में भुगतान के लिए उनसे मिलने आए थे। निगरानी की टीम ने उन्हें कार्यालय से गिरफ्तार किया। जहां यह लेनदेन हो रही थी। इस टीम में निगरानी के डीएसपी सर्वेश कुमार सिंह, इंस्पेक्टर संजय चतुर्वेदी, शशिकांत व राजू तिवारी शामिल थे। फिलहाल धर्मेन्द्र निगरानी की हिरासत में हैं। निगरानी के लोगों ने बताया 10 अगस्त को ही इसकी शिकायत हमें मिली थी। वहीं स्थानीय सूत्रों के अनुसार उसे आवास से हिरासत में लिया गया। लेकिन, अधिकारी उन्हें लेकर कार्यालय भी पहुंचे थे। उन्होंने पकड़े जाने की जगह स्पष्ट नहीं की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here