– बेवजह बाहर निकलने वालों पर बरती जाएगी सख्ती
बक्सर खबर। प्रशासन बार-बार लोगों को आगाह कर रहा है। घर से बेवजह बाहर न निकलें। लेकिन, कुछ मुहल्लो में लोग बाहर निकलकर चहलकदमी कर रहे हैं। उनका यह आचरण, परिवार और पूरे मुहल्ले पर भारी पड़ सकता है। ऐसे लोगों के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई का मन बना लिया है। अब शहर और आस-पास के इलाकों पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है। इसके साथ दंडाधिकारी भी घूम रहे हैं। सूचना के अनुसार ऐसे वक्त में जब आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर अन्य दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं है। ऐसे वक्त में दुकान खोलने वाले तीन दुकानदारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है।
एसपी यूएन वर्मा के अनुसार इटाढ़ी रेलवे क्रासिंग के पास ग्यारह नंबर लख पर तीन लोगों दुकानदारों की पहचान हुई। मनोज गुप्ता, रमेश सिंह व मिंटू प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है। इस बीच हम आपको बता दें। शहर में भी ड्रोन चलाया जा रहा है। अगर आपकी तस्वीर या दुकान खुली दिखी तो आपके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होगी। अगर आप दुकानदार हैं तो गिरफ्तारी संभव है। सूचना के अनुसार एक दिन पहले प्रशासन का ड्रोन पांडेपट्टी से लेकर पड़री तक गया था। इसमें कितने लोगों पर गाज गिरेगी। कहा नहीं जा सकता। इस लिए जरुरी है, आप सतर्कता बरतें। बेवजह बाहर न निकलें। यह सिर्फ प्रशासन ही नहीं डाक्टरों की भी सलाह है।
हे खुदा एक बार मठिला की ओर भी नज़र फेर दो बहुत दुख हो रहा है कहने मे मुझे यहां भी कई दुकानदार मनमानी की राह पर उत्तर गये है
नियम क़ानून को ताख पर रख कर खोल रहे है दुकान
एक बार ध्यान दे दो प्रभु