‌‌चौसा थर्मल पावर के लिए और भूमि का होगा अधिग्रहण

0
2015

-पांच दिसंबर को चौपाल लगा, होगी जन सुनवाई
बक्सर खबर।(24nov):  चौसा में बन रहे थर्मल पावर के लिए और भूमि की आवश्यकता है। इसके लिए आस-पास के कुछ गांवों की भूमि चिहि्नत हुई हैं। भूमि के अधिग्रहण और उससे जुड़े भुगतान अथवा किसी तरह की अड़चन को समाप्त करने के लिए 5 दिसम्बर को जन सुनवाई होगी। यह जानकारी भूअर्जन कार्यालय के द्वारा जन सामान्य को दी गई है। जिसमें कहा गया है।

थर्मल पावर के मुख्य द्वार, रेल कॉरिडोर, वॉटर कॉरिडोर व बल्ब के क्राउन भाग के लिए भूमि की आवश्यकता है। अखौरीपुर गोला, बेचनपुरवा, मोहनपुरवां, कनक नरयनापुर, धर्मागतपुर, न्यायीपुर, चौसा बहादुरपुर, सिकरौल व बनारपुर मौजा की जमीन में यह निर्माण होना है। यहां के किसानों को विशेष रुप से इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here