-सभी को भेजा गया आदर्श गौशाला, प्रशासन कर रहा जांच
बक्सर खबर। शहर के खलासी मोहल्ला के पास अवैध तरीके से कसाई खाने चल रहे हैं। हालांकि यह बात नई नहीं है। लेकिन, बुधवार को उस समय जिला मुख्यालय में हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई। जब कुछ लोगों ने प्रशासन को सूचना दी कि वहां पचास से अधिक गाय-बछड़े लाए गए हैं। जिन्हें कसाई हतने की तैयारी में हैं। प्रशासन ने शिकायत की जांच के लिए नगर थाने की टीम को वहां भेजा तो मामला सत्य प्रतीत होने की बात कही गई।
छोटे अधिकारियों ने इसकी सूचना बड़े अधिकारियों को दी। सदर एसडीएम धीरेन्द्र मिश्रा को मौके पर रवाना किया गया। उन्होंने बड़ी संख्या में गायों को वहां देखा। जिनमें से अधिकांश दूध नहीं देने वाली थीं। मौके की नजाकत को भांपते हुए प्रशासन ने पहले पुलिस टीम की देखरेख में सभी मवेशियों को आदर्श गौशाला भेजने का निर्देश दिया। फिलहाल पूरे मामले की जांच चल रही है। इसमें कितने लोग शामिल हैं, कितने मवेशी जब्त किए गए हैं? यह सवाल जब सदर एसडीएम से हमने पूछा तो उन्होंने कहा फिलहाल प्रक्रिया चल रही है। थोड़ी देर बाद इसका अपडेट दिया जाएगा। वैसे अभी तक 70 से अधिक मवेशी गौशाला पहुंचाए जा चुके हैं।
sbhi ko fassi ki saza hona chahiye….