‌‌‌एक अप्रैल से मॉर्निंग हो सकते हैं स्कूल, बढ़ती गर्मी को देखते हुए एडवाइजरी जारी

0
568

-डीएम ने सभी विभागों को आवश्यक सतर्कता बरतने का दिया निर्देश
बक्सर खबर। गर्मी का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है। ऐसा आप भी महसूस कर रहे होंगे। पिछले दो दिन से भले ही मौसम खराब है। लेकिन, गर्मी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए आवश्यक निर्देश सभी विभागों को जारी कर दिए गए हैं। शनिवार को जिलाधिकारी अमन समीर ने भी आम जन से जुड़े विभागों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए। जिसे देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि एक अप्रैल से भी विद्यालय मॉर्निंग चलेंगे।

हालांकि उन्होंने शिक्षा विभाग को इसके लिए अनुमति प्रदान कर दी है। साथ ही शिक्षा पदाधिकारी को समय-समय पर रिपोर्ट देने का निर्देश भी दिया है। वे मौसम का आंकलने करते रहेंगे। और जरूरत पड़ी तो गर्मी की छुट्टियों को पहले ही प्रभावी किया जा सकता है। आंगनबाड़ी से लेकर, मनरेगा के मजदूरों तक के लिए आवश्यक निर्देश का उल्लेख है। वहीं पेयजल आपूर्ति के लिए पीएचईडी तथा स्वास्थ्य विभाग को भी प्रखंड स्तर पर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करने का निर्देश जारी किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here