बक्सर खबर । हम उस देश की वासी है, जिस देश में गंगा बहती है। प्रत्येक भारतीय का यह दायित्व बनता है। उन्हें स्वच्छ और निर्मल रखा जाए। इस संदेश के साथ मंगलवार संध्या बेला में भव्य आरती का आयोजन किया गया। गंगा आरती सेवा ट्रस्ट द्वारा हुए आयोजन में जिला जज, सदर एसडीओ गौतम कुमार समेत शहर के अनेक प्रबुद्ध जनों ने हिस्सा लिया। ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रभंजन भारद्वाज ने बताया सत्रह वर्ष पूर्व इस ट्रस्ट की स्थापना महान संत पूज्य मामा जी के निर्देशन में हुआ था। तब के तत्कालीन सीजेएम कृष्ण गोपाल द्विवेदी जब तक यहां रहे इसके लिए लोगों को प्रेरित करते रहे। आज भी उन लोगों की प्रेरणा से यह कार्य अनवरत जारी है।
रामनवमी के दिन ही इसका शुभारंभ हुआ था। हम उस पुनीत पल को आज भी याद करते हैं। आरती का कार्य पंडित राजाराम शास्त्री, अमर नाथ पांडेय, हेमंत कुमार ने किया। इस मौके पर शंभु नाथ पांडेय, सौरभ तिवारी, दीपक कुमार केशरी, ओम यादव, अमरनाथ ओझा, विजय कुमार पांडेय, प्रकाश पांडेय, रामबचन पांडेय, धनजी सिंह, अविनाश कुमार, टिंकू, दुर्गा प्रसाद, डब्लू पांडेय, मिथिलेश, शेषनाथ, सुखदेव समेत अनेक लोग शामिल हुए।