-उपचार के लिए सभी सदर अस्पताल में दाखिल
बक्सर खबर। कभी-कभी ऐसा होता है। जैसा भोजपुर की लजीना बेगम के साथ हुआ। सोमवार को उसने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया। पति इम्तेयाज मियां विकलांग हैं। अभी अस्पताल ले जाने की सोच ही रहे थे। तभी खुदा की नेमत बरसी और तीनों बच्चे बारी-बारी से जन्म ले लिए। उनकी हालत देख परिवार के लोग चिंतित थे। क्योंकि एक गर्भ में तीन बच्चे होने के कारण उनका पोषण सही ढंग से नहीं हुआ है। गांव में लोगों से चर्चा हुई तो उन्होंने अस्पताल जाने की सलाह दी।
पुराना भोजपुर के रहने वाले इम्तेयाज ने हिम्मत जुटाई और बच्चों को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। 23 जून की सुबह सभी को बच्चा वार्ड की क्यूरेटर मशीन के सहारे रखा गया है। फिलहाल तीनों स्वस्थ हैं। फोन पर हुई बातचीत में इम्तेयाज ने बताया इनका नाम अरबाज, शहबाज और शहजाद रखा गया है। पहले से एक बेटी है। उसका नाम सकीना है। बातचीत के क्रम में उन्होंने बताया। दोनों पैर से विकलांग हैं। लेकिन, आजतक सरकार द्वारा कोई सहायता नहीं मिली। न ही विकलांग पेंशन ही मिलता है।