बक्सर खबर। धनसोई थाना क्षेत्र के सिसौंधा गांव में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका कश्मीरा अपने तीन बच्चों और सास के साथ गांव में रह रही थीं, जबकि उनके पति काम के सिलसिले में बाहर थे। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।
मिली जानकारी के अनुसार कश्मीरा देवी लगभग 38 वर्ष सिसौंधा निवासी राजू सिंह की पत्नी थी। राजू सिंह काम के सिलसिले में दूसरे राज्य में रहते हैं, जबकि कश्मीरा अपनी सास और तीन बच्चों के साथ गांव में रह रही थीं। गुरुवार की देर शाम उन्होंने अपने घर में पंखे की कुंडी से फंदा लगाकर जान दे दी। जब काफी देर तक कोई हलचल नहीं हुई, तो बच्चों ने देखा और शोर मचाया। इसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।परिजनों के मुताबिक, करीब 20 वर्ष पूर्व कश्मीरा की शादी राजू सिंह से हुई थी। परिवार के अन्य सदस्य बाहर रहते हैं, जिससे वह अपने सास और बच्चों के साथ ही घर में रह रही थीं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और बाद में परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।