-पूजा समिति ने दर्शायी बचाव और टीके की जानकारी
बक्सर खबर। कोविड-19 का प्रभाव सरस्वती पूजा पर भी दिख रहा है। उत्साह में कमी की चर्चा है। लेकिन, इटाढ़ी प्रखंड के सिकटौना गांव में युवाओं ने कोविड को ही आकर्षण का केन्द्र बना दिया है। सजावट में कोविड जांच और टीकाकरण को दर्शाया गया है। वहीं दूर-दूर मास्क पहने पुतलों को लगाया गया है। जिससे देखकर बच्चे इसकी महता को समझ सकें। सत्संग सेवा समिति सिकटौना के डा. लोकनाथ द्विवेदी ने बताया कि कोरोना की वैक्सीन एक देश से दूसरे देश में आपूर्ति हवाई मार्ग से किया जा रहा है।
उसी को ध्यान में रखकर पंडाल में हेलीकॉप्टर के माध्यम से दवा की आपूर्ति का प्रारूप भी दिखाया गया है। इस हेलीकॉप्टर में मां शारदे की प्रतिमा को स्थापित किया गया है। सरकार द्वारा किये जा रहे कोविड बचाव के उपाय को पूजा पंडाल के माध्यम से दिखाया जा रहा है। ताकि धर्म निष्ठा के साथ पूजा करने वाले लोगो को ज्ञान मिले। पूजा का शुभारंभ मुखिया ज्योति प्रकाश सिंह ने किया। मौके पर निर्मल कुमार, धनोज व विश्वामित्र सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।