गणतंत्र दिवस पर माउंट लिट्रा जी स्कूल में उमड़ा देशभक्ति का सैलाब

0
454

वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शानदार समापन बक्सर खबर। स्थानीय इटाढ़ी रोड स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल में 26 जनवरी का दिन देशभक्ति और उत्साह से सराबोर रहा। गणतंत्र दिवस के इस भव्य आयोजन में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, अभिभावकों के सम्मान और वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के समापन ने समारोह को बेहद खास बना दिया। छात्रों ने अपनी प्रतिभा और ऊर्जा से पूरे माहौल को जोश और गर्व से भर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ एसके सिंह द्वारा मुख्य अतिथियों का स्वागत करते हुए हुआ। मुख्य अतिथियों में विद्यालय के ट्रस्टी बबन सिंह, मैनेजिंग डायरेक्टर सत्येंद्र सिंह, निदेशक दिलीप कुमार सिंह और कुमकुम सिंह शामिल थे। सभी अतिथियों का स्वागत पारंपरिक तिलक और पुष्पगुच्छ के साथ किया गया।

राष्ट्रीय ध्वज फहराने और राष्ट्रगान के साथ पूरे माहौल में देशभक्ति का जज्बा भर गया। छात्रों ने उत्साह और जोश से भरी विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से देशप्रेम और भारतीय संस्कृति की झलक प्रस्तुत की।कार्यक्रम के दौरान अभिभावकों को उनके सहयोग और बच्चों के विकास में योगदान के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालय की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भी समापन हुआ। छात्रों ने दौड़, कबड्डी, खो-खो, टेनिस, क्रिकेट और शॉट पुट जैसे खेलों में अपनी प्रतिभा और कौशल का प्रदर्शन किया। विजेताओं को मुख्य अतिथियों ने मेडल, ट्रॉफी और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।

गणतंत्र दिवस समारोह 2025 में शामिल छात्र-छात्राएं।

इस अवसर पर ट्रस्टी बबन सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन छात्रों के व्यक्तित्व विकास और उनमें देशप्रेम की भावना को प्रोत्साहित करते हैं। हमारा विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। मैनेजिंग डायरेक्टर सत्येंद्र सिंह ने विद्यार्थियों की सराहना करते हुए कहा, बच्चों का उत्साह और प्रदर्शन हमारे विद्यालय के उज्ज्वल भविष्य की झलक है। निदेशक दिलीप कुमार सिंह ने अपने संदेश में कहा, गणतंत्र दिवस और वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता हमारी टीम की कड़ी मेहनत और छात्रों की प्रतिभा को प्रदर्शित करने का एक मंच है। मैं इस आयोजन में सहयोग देने वाले सभी शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों का धन्यवाद करता हूं।प्रधानाध्यापक डॉ एसके सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, गणतंत्र दिवस और खेलकूद प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में अनुशासन, सहयोग और देशभक्ति की भावना विकसित करना है। सभी के प्रयासों ने इस आयोजन को सफल बनाया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक, अभिभावक और बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सफलता ने सभी के मन में गर्व और उत्साह का संचार किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here