-अब नौवीं कक्षा के उपर के छात्रों का भी होगा दाखिला
बक्सर खबर। दो वर्ष पहले प्रारंभ हुए माउंट लिट्रा जी स्कूल को अब सीबीएसई से मान्यता मिल गई है। अब यहां नौवीं कक्षा से ऊपर के छात्रों का दाखिला हो सकेगा। साथ ही इसकी शैक्षणिक गुणवत्ता में विशेष सुधार भी होगा। क्योंकि उच्च शिक्षा के लिए बाहर से शिक्षक आएंगे। फिलहाल यहां नेतरहाट से प्राचार्य भी आए हैं। इस खबर के संदर्भ में बातचीत के लिए जब प्राचार्य एस के सिंह से बात हुई तो उन्होंने बताया हमारे यहां 700 से अधिक छात्रों का नामांकन फिलहाल हुआ है।
मान्यता मिलने के साथ अब दसवीं और बारहवीं में साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स के छात्रों को बाहर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। इंटर के लिए बाहर से अनुभवी शिक्षक भी अगले वर्ष स्कूल में आ जायेंगे। जिससे बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा उपलब्ध हो सकेगी। वही विद्यालय के निदेशक दिलीप सिंह ने बताया कि यह बक्सर वासियों के लिए हर्ष का विषय है। आगामी सत्र 2025-2026 के लिए नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। विद्यालय प्रबंधन सामान्य वर्ग के अभिभावकों को जोड़ने के लिए नामांकन फ्री कर दिया है। मौके पर विद्यालय के निदेशक बबन सिंह,सत्येंद्र सिंह एवं कुमकुम सिंह मौजूद रहे।