शिक्षक जगत में शोक, संस्कृत शिक्षक का निधन

0
1199

-कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष तथागत ने जताया दुःख
बक्सर खबर। संस्कृत विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक महान कांग्रेसी नेता स्वर्गीय रामहरीश पाण्डेय के बड़े पुत्र हृदय नारायण पाण्डेय का निधन बीते रात हो गया। वे राजपुर प्रखंड के कजरियां गांव के निवासी थे। इनके बड़े पुत्र विष्णु दयाल उर्फ टुन्नु पाण्डेय ने बताया काफी दिनों से बीमार चल रहे थे । सोमवार को दिन में अचानक तेज बुखार हुआ, नजदीकी डॉक्टर को बुला कर इलाज कराया बुखार कम भी हो गया। सुबह वाराणसी ले जाने की

तैयारी होरही थी। लेकिन होनी के आगे किसकी चलती। देर शाम 10 बजे के करीब 77 वर्ष की उम्र में उन्होंने अपने पैतृक गांव कजरियां में ही ब्रह्मलीन हो गये। गांव वालों की माने तो वे संस्कृत के शिक्षक थे। लेकिन उनकी पकड़ संस्कृत के अलावे अंग्रेजी और गणित में भी अच्छी थी। इनका अंतिम संस्कार आज मंगलवार को मुक्तिधाम चरित्रवन बक्सर में अपराह्न 1 बजे के

आसपास किया गया । कजरियां गांव के ही शिक्षक नेता रामावतार पाण्डेय कहा उनके द्वारा पढ़ाए गए छात्र आज अच्छे मुकाम पर हैं।वे बड़े ही सहज,सरल स्वभाव और मृदुभाषी व्यक्तित्व के थे।उनके निधन पर कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन, कांग्रेसी नेता कामेश्वर पाण्डेय, शिक्षक कृष्णानंद पाण्डेय, सुरेंद्र नाथ पाण्डेय चतुर्भुज पाण्डेय, धनंजय मिश्रा, शिव जी दुबे, संजय उपाध्याय सहित कई शिक्षक नेताओं ने दुख व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here