होली के रंग में मातम: सड़क दुर्घटनाओं में एक की मौत, दूसरा गंभीर

0
2548

कमरपुर-चुन्नी मार्ग पर बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, अंबेडकर चौक पर मस्ती कर रही टोली में युवक को स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर                                 बक्सर खबर। होली के दिन जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पहली घटना कमरपुर-चुन्नी मार्ग की है, जहां होली की शाम अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। मृतक की पहचान प्रेम प्रकाश चौबे पुत्र संजय चौबे, निवासी चुन्नी गांव के रूप में हुई।

जानकारी के मुताबिक, प्रेम प्रकाश चौबे जिला मुख्यालय से अपने गांव जा रहे थे कि रास्ते में पवनी- कमरपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। युवक सड़क किनारे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने तत्काल उसे सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद गांव में मातम पसर गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

युवक की मौत के बाद सदर अस्पताल में लगी ग्रामीणों की भीड़

दूसरी घटना अंबेडकर चौक के समीप बाजार समिति रोड पर हुई। होली के मस्ती में झूम रही एक टोली में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने युवक को टक्कर मार दी। घायल युवक की पहचान विकी कुमार 27 वर्ष, पुत्र गुड्डू कुमार, निवासी बाजार समिति रोड के रूप में हुई। विकी ऑटो रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल विकी को सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसकी चिंताजनक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए बनारस लेकर गए हैं। इस घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने स्कॉर्पियो पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। मौके की गंभीरता को देखते हुए चालक स्कॉर्पियो छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here