-बदल गया चन्द्रशेख का विभाग, आलोक मेहता नए मंत्री
बक्सर खबर। इन दिनों पूरे प्रदेश में शिक्षा विभाग काफी चर्चा में है। दो लाख नौकरी से ज्यादा विभाग के मंत्री व अपर सचिव के कारण। लंबी अटकलों के बाद शुक्रवार को विभाग के अपर सचिव केके पाठक पुन: अवकाश से लौट आए हैं। उन्होंने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। वहीं दूसरी तरफ आज 20 जनवरी को प्रदेश में एक और बड़ी हलचल देखने को मिली। विभाग के मंत्री चन्द्रशेखर का विभाग बदल दिया गया है। कहें तो ठेठ भाषा में इस विभाग से उनकी छुट्टी हो गई है।
शनिवार की देर शाम मंत्रिमंडल सचिवालय ने पत्र जारी किया। जिसमें बताया गया है कि संविधान के अनुच्छेद 166(3) की शक्तियों का प्रयोग करते हुए मुख्यमंत्री की सलाह पर मंत्रियों का विभाग बदला जा रहा है। आलोक मेहता अब शिक्षा विभाग के मंत्री होंगे। चन्द्रशेखर गन्ना व उद्योग विभाग एवं ललित कुमार यादव राजस्व एवं भूमि सुधार व लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण का कार्यभार संभालेंगे। कुल मिलाकर अब शिक्षा विभाग और चुस्त होगा।