दिशा की बैठक में खुब दहाड़े सांसद व विधायक, क्या रहा नतीजा

0
726

-विधायकों ने माना सड़के हैं खराब व नजर आ रहा है भ्रष्टाचार
बक्सर खबर। समाहरणालय में शनिवार को महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसे दिशा के नाम से जाना जाता है। इसमें सांसद अश्विनी चौबे, ब्रह्मपुर, डुमरांव व राजपुर के विधायक भी मौजूद रहे। जिले के सभी पदाधिकारी जिला परिषद अध्यक्ष विद्या भारती भी मौजूद रहीं। बातें शुरू हुई तो मनरेगा व अमृत सरोवर से लेकर गांव-गांव की समस्याओं पर भी चर्चा हुई। सांसद ने भी बक्सर और चौसा ओवर ब्रिज की प्रगति के बारे में सवाल किए। बताया गया चौसा में काम तेजी से चल रहा है। बक्सर में काम समय से पूरा कर लेने की बात कही गई।

जबकि विधायकों ने सड़कों को लेकर पथ निर्माण विभाग को घेरा। जिला प्रशासन के स्तर से जो जानकारी मीडिया को दी गई है। उसके अनुसार ग्रामीण कार्य विभाग के समीक्षा हो रही थी। ब्रह्मपुर के विधायक शंभू यादव ने सिमरी में गंगौली, दुबौली रोड और अपने विधानसभा क्षेत्र से संबंधित अन्य रोड़ों के संबंध में मुद्दा उठाया। जो रोड मेंटेनेंस पीरियड में है उनकी मरम्मती कराया जाए यदि कांट्रेक्टर कार्य न करें तो उस पर कार्रवाई की जाए। राजपुर के विधायक विश्वनाथ राम ने अटाव, चुआड़ सड़क का मुद्दा उठाया। साथ में हरपुर जलवासी नहर पर पुल बनाने की चर्चा की।

-बैठक में शामिल पदाधिकारी व अन्य सदस्य

कार्यपालक अभियंता को एनओसी शीघ्र उपलब्ध कराने के लिए विभाग से संपर्क करने का निर्देश दिया गया। नल जल की समीक्षा के दौरान सांसद ने कहा जिन सड़कों को तोड़ जा रहा है। उनको मानक के अनुरूप बनवाया जाए। डुमरांव के विधायक अजीत कुशवाहा ने अपने क्षेत्र से संबंधित मुद्दों को उठाया। जिसमें धान अधिप्राप्ति एवं आईसीडीएस के मामलों को उठाया। जिस पर जिलाधिकारी अमन समीर ने जांच का निर्देश दिया। दिशा की बैठक में उपस्थित मनोनीत सदस्यों, प्रखंड प्रमुख एवं जिला परिषद अध्यक्षा के द्वारा अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत विषयों पर प्रश्न उठाए गए। जिस के संबंध में अध्यक्ष महोदय ने संबंधित पदाधिकारियों को नियमानुकुल समय सीमा के अंतर्गत कार्य करने का निर्देश दिया। अब इसका कुल नतीजा क्या निकला, यह तो प्रतिनिधि बताएंगे या आने वाला वक्त।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here