सांसद के बयान पर मचा बवाल, सच को गुमराह करने की साजिश

0
1156

बक्सर खबर : केन्द्रीय राज्य स्वास्थ्य मंत्री सह स्थानीय सांसद अश्विनी चौबे के बयान को लेकर राजनीति शुरु हो गई है। साोशल मीडिया के जरिए सच को गुमराह करने वाले अंदाज में पेश किया जा रहा है। इसका खुलासा करते हुए केन्द्रीय मंत्री ने विरोधियों को करारा जवाब देने की बात कही। अपने न्यूज का वीडियो प्रस्तुत करते हुए उन्होंने सच का सामने रखने की वकालत की। सांसद का यह बयान आया था कि दिल्ली एम्स में छोटे बीमारी वाले मरीजों को पटना भेजा जाए। क्योंकि वहां का एम्स काम कर रहा है।

आर्थिक रुप से परेशान लोग दिल्ली की दौड़ लगाए। यह उचित नहीं। यहां आने-जाने और रहने खाने में मरीज लूट जाते हैं। इस लिए डाक्टर उन मरीजों को वापस भेंजे जिनका उपचार पटना में संभव है। इस खबर का गलत वीडियो क्लिप बना सोशल मीडिया में वाइरल किया जा रहा है। अपना पक्ष रखते हुए उन्होंने कहा सच्चाई सबके सामने है। लोगों के भले के लिए जो सुझाव दिया गया है। उसका गलत प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here