बक्सर खबर। सावन की पहली बरसात ने पूरे जिले को जलमग्न कर दिया। रविवार को दिन में दस बजे के बाद घंटो हुई तेज बारिश ने शाम होने से पहले अपना रंग दिखाना शुरू किया। दानापुर-मुगलसराय रेल खंड के बीच दो जगह मिट्टी बहन जाने से पटरी धंस गई। इस वजह से अप और डालन लाइन का परिचालन लगभग तीन घंटे तक बाधित रहा। पूछने पर शाम साढ़े सात बजे ही बक्सर के स्टेशन प्रबंधक ने कहा परिचालन बहाल कर दिया गया है। लेकिन आठ बजे तक ट्रेनों का आवागमन सामान्य नहीं हुआ था।
सूचना के अनुसार चौसा व पवनी कमरपुर हाल्ट के बीच पोल संख्या 664/19 के पास मिट्टी बहने की सूचना किसी ग्रामीण ने दी। इस पर ट्रेन संख्या 232791 को चौसा में रोक लिया गया। इसके बाद धीरे-धीरे अप और डाउन की अनेक गाडिय़ां जहां तहां रोक दी गयी। इस बीच सूचना मिली बक्सर से पूर्व बरुना के पास भी कहीं मिट्टी धंसी है। पी डब्लू आई की टीम वहां भी निरीक्षण के लिए गयी। दोनों जगह का निरीक्षण किया गया। कोई विशेष नुकसान नहीं था। तत्काल मरम्मत कार्य पूरा कर रात आठ बजे तक परिचालन को बहाल कर लिया गया। इस बीच अपराह्न 5 से रात 8 बजे के बीच तीन घंटे तक परिचालन बाधित रहा।