बक्सर खबर: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बक्सर-इटाढ़ी मुख्य मार्ग पर अपराधियों ने एक कलेक्शन एजेंसी डेढ़ लाख रुपये लूट लिए। घटना को अंजाम बाइकसवार अपराधियों ने दिया। बताया जा रहा है कि अपराधी नकाबपोश थे। हथियार के बल पर पहले कलेक्शन एजेंट की गाड़ी रोकी। इसके बाद लूट को घटना को अंजाम दिया। पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। मिली जानकारी के अनुसार मॉडल थाना क्षेत्र के छोटकी सारीमपुर के रहने वाले वीर बहादुर सिंह पनकी डिटर्जेंट कंपनी में कलेक्शन एजेंट का काम करते हैं। उनका काम विभिन्न होलसेलर व खुदरा विक्रेताओं से पैसे को वसूली कर कंपनी के अकांउन्ट में जमा कराना है। बुधवार की देर शाम वह इटाढ़ी से तकरीबन डेढ़ लाख रुपये कलेक्शन कर लौट रहे थे। इसी बीच पीसी कॉलेज और डीएवी स्कूल के बीच बाइक सवार तीन अपराधकर्मियों ने हथियार का भय दिखाकर रुपए लूट लिए।
घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भागने में सफल रहे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अफरातफरी मच गई। एजेंट ने रास्ते से गुजर रहे कई लोगों से मदद मांगी। लेकिन अंधेरे की वजह से कोई भी उसे मदद करने के लिए तैयार नहीं था। घटना के बाद किसी तरह पीड़ित अपनी बाइक लेकर थाने पहुंचा। वहां पुलिस को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने आसपास के थानों को सूचित किया। घटना के बाद बॉर्डर को सील कर दिया गया। ताबड़तोड़ छापेमारी हुई। खबर लिखे जाने तक अपराधियों के गिरफ्तारी की कोशिश पुलिस कर रही थी। सदर एसडीपीओ सतीश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद मुफस्सिल थाना, नगर थाना, धनसोई थाना व राजपुर थाने की पुलिस टीम को अपराधियों की शिनाख्त में लगाया गया। खबर लिखे जाने तक अपराधियों के गिरफ्तारी के कोई सूचना नहीं थी। पीड़ित ने इसकी सूचना मुफस्सिल थाना की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंची। मुफस्सिल थानाध्यक्ष बैजनाथ चैधरी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि थानाध्यक्ष ने बुधवार को ही पदभार ग्रहण किया। और अपराधियों ने उन्हें कड़ी चुनौती पेश की है।