-दो विधायकों ने मिलकर किया उद्घाटन
-युवाओं की पसंद देख दौलत गुप्ता ने बढ़ाया हाथ
बक्सर खबर। शहर के श्रीचन्द्र मंदिर के सामने मुफ्ती कंपनी का शोरूम खुल गया है। सोमवार को सदर विधायक संजय तिवारी व करहगर के विधायक संतोष कुमार मिश्रा ने संयुक्त रुप से इसका शुभारंभ किया। दोनों लोगों ने पहले औपचारिक उद्घाटन फीता काटकर किया। उसके उपरांत अंदर दीप जलाकर पारंपरिक औपचारिकता पुरी की।
शोरूम के प्रोपराइटर दौलतचंद गुप्ता ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया अपने चालीस साल के व्यवसायिक अनुभव के दौरान मैंने देखा यहां के युवा अच्छे ब्रांड के लिए दूसरे शहर की तरफ रुख करते हैं। उसी को ध्यान में रखते हुए मैंने इसकी शुरूआत करने को सोचा। कंपनी ने साथ दिया और अब यह शोरूम शहर वासियों के सामने मौजूद है। मुफ्ती पुरुष परीधान बनाती है। जो युवाओं की पसंद को ध्यान में रखकर तैयार किए जाते हैं।
वहीं दोनों विधायकों ने कहा शहर व्यवसाय के क्षेत्र में अच्छी प्रगति कर रहा है। यह सुखद अनुभव है। हम इसके लिए दौलत भाई को शुभकामनाएं देते हैं। मौके पर मौजूद कंपनी के शैलेन्द्र कुमार बिहार, बंगाल व उड़ीसा के इंचार्ज एवं उपेन्द्र गिरी मौजूद रहे। इसके अलावा शहर के प्रमुख लोगों में सत्यदेव प्रसाद, नंदू जायसवाल, दिनेश जायसवाल, श्रवण कुमार तिवारी, सुरेश प्रसाद जायसवाल, स्नेहाशिष वद्र्धन, सीताराम पांडेय, राहुल आनंद, अप्पू राय, पप्पू चौबे आदि लोग उपस्थित रहे।