-दूसरे पक्ष ने कहा रुपये की लेनदेन का मामला, तीन नामजद
बक्सर खबर। इटाढ़ी प्रखंड के बड़का गांव पंचायत के मुखिया कविता देवी और उनके पति विश्वामित्र चौबे के साथ गांव के दो तथ चक्की के एक युवक ने मारपीट की। घटना गुरुवार की है। लेकिन, दोषियों के विरूद्ध पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने से नाराज मुखिया उनके पति एवं अन्य ग्रामीणों द्वारा शुक्रवार को भखवां गांव के समीप सिकरौल नहर मार्ग को जाम कर विरोध जताया गया। हालांकि इसकी सूचना मिलते ही डीएसपी डुमरांव अफाक अंसारी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब जाकर जाम समाप्त हुआ।
सूचना के अनुसार मुखिया कविता देवी सिकरौल थाना के भखवां गांव की रहने वाली हैं। गुरुवार को अपराह्न पांच बजे के लगभग गांव के रहने वाले सुजीत चौबे, डब्बू चौबे व चक्की के रहने वाले मुकुल आनंद पांडेय वहां पहुंचे। इन लोगों ने मुखिया के साथ बदसलूकी की। वे लोग जमीन के एक मामले में पंचायती को लेकर नाराज थे। जिसे सहमति के आधार पर हल किया गया था। उसी से खफा लोगों ने इस तरह का हंगामा किया। घटना के कुछ देर बाद वे लोग पुन: आए और घर में प्रवेश कर मारपीट की और सोने की चेन, अंगूठी वगैरह छीन लिया।
वहीं दूसरे पक्ष के मुकुल आनंद पांडेय उर्फ पिंटू पांडेय का आरोप है कि यह विवाद रुपये की लेनदेन से संबंधित है। उस गांव में मेरा ननिहाल है। वहीं के दो मामा के साथ मैं रुपये मांगने गया था। जैसे ही हम लोग उनके दरवाजे पर पहुंचे। हमारे साथ मारपीट की गई। वह रुपये हड़पना चाहते हैं। उसी के लिए इस तरह का झूठा आरोप लगाया जा रहा है। हालांकि पुलिस ने फिलहाल थार जीप को जब्त कर लिया है। जिसका इस्तेमाल दबंगई करने वालों ने मुखिया के दरवाजे पर किया था।