बक्सर खबर। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने राजीव कुमार सिंह ने अतिक्रमण हटाने का निर्देश जारी किया है। शनिवार को इसका आदेश जारी कर वे स्वयं अपने कार्यालय से बाहर आए। नगर परिषद के सामने मुख्य पथ पर व्याप्त अतिक्रमण को उन्होंने देखा। वहां मौजूद ठेले वालों को उन्होंने चेतावनी दी। आप सभी सड़क किनारे ठेला नहीं लगाए। आपकी गाड़ी में पहिया है उसे चलाते रहिए।
एक जगह रोकर सड़क के आवागमन को बाधित करना गैर कानूनी है। ठेला चलाने का यह मतलब नहीं आप यहां स्थायी तौर पर खड़े रहे। उनके साथ नगर परिषद के एक-दो कर्मचारी भी मौजूद रहे। इन लोगों ने आस-पास खड़े ठेले वालों को चेताया और फिर चलते बने। सूत्रों ने बताया कि नगर परिषद ने अतिक्रमण हटाने का आदेश जारी किया। देखिए इस पर क्या पहल होती है।