पाकिस्तान को हराकर मूंजी पासवान ने जीता गोल्ड

0
428

-जिले के दूसरे होनहार खिलाड़ी ने विदेश में लहराया भारत का परचम
बक्सर खबर। अपने जिले में भी एक से एक होनहार खिलाड़ी हैं। सुबह को खबर आई की राजपुर के तियरा की रहने वाले पचरत्नी कुमारी ने कुश्ती प्रतियोगिता के महिला वर्ग में गोल्ड जीता है। शाम होते-होते खबर आई कि नावानगर प्रखंड के अतिमि गांव निवासी मूंजी पासवान ने 70 किलो वर्ग में गोल्ड जीता है। वह भी फाइनल में पाकिस्तान के खिलाड़ी को पटखनी देकर। मंजू ने मीडिया को बताया कि नेपाल की राजधानी काठमांडू में 30 अगस्त से 1 सितंबर तक साउथ एशिया कॉम्बैट कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित थी।

मुझे भारत की तरफ से पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता में शामिल किया गया। वहां पहले राउंड में बांग्लादेश, दूसरे चक्र में श्रीलंका और फाइनल में पाकिस्तान के खिलाड़ी से मुकाबला हुआ। मैंने देश का नाम उंचा किया। इसका मुझे गर्व है। मूंजी भारतीय डाक विभाग आरा में पदस्थापित हैं। उनके पुराने खेल रिकार्ड के आधार पर वैटर्ड 30 प्लस खिलाड़ी के रुप में उनका चयन हुआ। और उन्होंने स्वर्ण पदक जीत बिहार और बक्सर का नाम रोशन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here