बक्सर शहर में हत्या की साजिश नाकाम, कुख्यात सोनू गुप्ता समेत तीन अपराधी गिरफ्तार, पिस्टल और 10 गोलियां बरामद

0
2098

बक्सर खबर। नगर थाना पुलिस ने मंगलवार की रात बड़ी वारदात होने से पहले ही कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने कुख्यात अपराधी सोनू गुप्ता समेत तीन लोगों को दबोच लिया। उनके पास से एक पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।                       पुलिस सूत्रों के मुताबिक एसपी शुभम आर्य को जानकारी मिली थी कि कुख्यात अपराधी सोनू गुप्ता अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रच रहा है। इस सूचना के आधार पर नगर थाना और डीआईयू की संयुक्त टीम ने गजाधर गंज इलाके में छापेमारी की। इस दौरान सोनू गुप्ता सहित तीन अपराधियों को हथियार और गोलियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध अपराधियों के परिजनों और अन्य सहयोगियों ने किया। गिरफ्तारी के दौरान परिजनों ने हंगामा किया और पुलिसकर्मियों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। कुछ लोगों ने हाथापाई की भी कोशिश की, लेकिन पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए तीनों अपराधियों को सुरक्षित थाने ले जाने में सफलता प्राप्त की।गिरफ्तार किए गए सोनू गुप्ता का आपराधिक इतिहास पहले से ही पुलिस के रिकॉर्ड में दर्ज है। वह पहले भी चार गंभीर आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है। पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है ताकि इस साजिश में शामिल अन्य लोगों का भी पता लगाया जा सके। नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सोनू गुप्ता के साथ अंकित कुमार और अमित कुमार की गिरफ्तारी की गई है। सभी गजाधर गंज के निवासी हैं,उनके पास से अवैध हथियार और गोलियां बरामद हुई हैं। पूछताछ जारी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here