मुजफ्फरपुर ने मुगलसराय को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा

0
70

आलराउंडर हर्ष बने मैन ऑफ द मैच                                              बक्सर खबर। मुजफ्फरपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 19वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में मुगलसराय रेलवे को 28 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुजफ्फरपुर की टीम ने निर्धारित 21 ओवरों में 6 विकेट खोकर 179 रन बनाए। टीम के लिए आकाश ने सर्वाधिक 42 रन बनाए, जबकि अशफान खान ने 23 और सुदर्शन व हर्ष ने 20-20 रनों का योगदान दिया। मुगलसराय रेलवे के गेंदबाजों में योगेश और प्रतीक ने दो-दो विकेट लिए, जबकि पुरुषोत्तम और नवनीत को एक-एक सफलता मिली।

जवाब में मुगलसराय रेलवे की टीम 20 ओवरों में 151 रन ही बना सकी। मुजफ्फरपुर के गेंदबाजों ने अनुशासित प्रदर्शन करते हुए विपक्षी बल्लेबाजों को बांधे रखा। इस जीत के साथ मुजफ्फरपुर ने 16 जनवरी को दानापुर रेलवे के खिलाफ सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

मुगलसराय रेलवे की टीम का विकेट गिरने पर मैदान में खुशी का इजहार करते मुजफ्फरपुर टीम के खिलाड़ी।

स्थानीय किला मैदान में आयोजित मैच का उद्घाटन समाजसेवी कृष्णानंद सिंह उर्फ छोटे सिंह और डॉ दिलशाद आलम ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन के दौरान अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और गेंद को बल्ले से हिट कर मैच का औपचारिक शुभारंभ किया। इसके बाद राष्ट्रगान और रंगारंग आतिशबाजी ने दर्शकों का उत्साह बढ़ाया।

दर्शकों से खचाखच भरा किला मैदान का स्टैंड।

मुजफ्फरपुर के ऑलराउंडर हर्ष को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए “मैन ऑफ द मैच” का पुरस्कार पार्षद दीपक सिंह द्वारा प्रदान किया गया। प्रतियोगिता के आयोजन में क्षेत्र के खेल प्रेमियों और समिति के सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा। दर्शकों ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की जमकर सराहना की और मैदान पर खेल भावना का आनंद लिया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here