बक्सर खबर: बनना होगा किसी को जज, किसी को कलक्टर, किसी को डाक्टर या किसी को इंजीनियर। अपने बाबूजी के दबाव में। लेकिन आज बुधवार को कुछ युवा राजनीति का ककहरा सीखने के लिए एमवी कालेज के मानस भवन में पद और गोपनीयता की शपथ ले रहे थे। क्या इनके बाबूजी ने इन्हें इस राह पर बढऩे के लिए कहा होगा? यदि हां, तो जाहिर है उनको इनसे बेहतर राजनीतिक की उम्मीद होगी। कि बेटा ठीक वैसी ही उम्मीद इन युवा पदाधिकारियों से कॉलेज के उन छात्रों की भी होगी, जिन्होंने अपना वोट देकर इन्हें इस पद तक पहुंचाया है।
ऐसे में इस जिम्मेदारी को पूरा करने की जवाबदेही तो इन पदाधिकारियों की बन ही जाती है। यही से शुरू होगी इनकी परीक्षा, जो इनके आगे की राह तय करेगी, कि राजनीति में घुल चुकी गंदगी को ये साफ करेंगे या और उसे और मलिन करेंगे। बहरहाल इन पदाधिकारियों ने कालेज के प्रिंसिपल नवीन कुमार की मौजूदगी में शपथ की प्रक्रिया पूरी कर ली है। खुद को जवाबदेही के लिए तैयार कर लिए हैं। सो, अब छात्रों की बारी है। शपथ लेने वालों में रवि कुमार अध्यक्ष, सूर्यजीत कुमार उपाध्यक्ष, विश्वकर्मा यादव सचिव, कुश कुमार पांडेय संयुक्त सचिव, पियुष कुमार कोषाध्यक्ष, अनु कुमारी, पियुष कुमार भारती, भिष्मराज सिंह, नीतीश कुमार, रोहित कुमार, शिव कुमार ठाकुर, सूरज कुमार, मनोज कुमार व रजनीश कुमार शामिल रहे।