बक्सर खबर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार की रात वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद कुलपति ने मांगें माने जाने का आश्वासन दिया। इसकेबाद बुधवार को हड़ताल खत्म हो गई। प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने कुलपति को बताया कि शिक्षकेतर कर्मियों की हड़ताल के चलते काम-काज प्रभावित हो रहा है। छात्र काम कराने कालेज आते हैं लेकिन मायूस होकर लौट जाते हैं। बता दें कि 16 मार्च से कालेजकर्मी हड़ताल पर हैं। उनके इस हड़ताल के कारण छात्रों का परीक्षा फार्म नहीं भरा जा रहा। न टीसी मिल रहा है। रोजाना सैकड़ों की संख्या में छात्र कालेज आते हैं। जब वे काम की बात कहते हैं तो कर्मचारी हड़ताल की बात कह मना कर देते हैं।