-युवा दिवस पर विद्यार्थी परिषद ने आयोजित कराई कबड्डी प्रतियोगिता
बक्सर खबर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बक्सर इकाई द्वारा स्वामी विवेकानंद जी जयंती सह राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एमवी कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिले की चार शीर्ष टीमों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ परिषद गीत के साथ हुआ। मुख्य अतिथि नील एवं शील हॉस्पिटल के निदेशक डॉ० सुनील सिंह, विशिष्ट अतिथि महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो०(डॉ) सत्यनारायण लाल, महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय के पूर्व प्रभारी प्रधानाचार्य प्रो०(डॉ) सुभाष चंद्र पाठक, विद्यार्थी परिषद के विभाग प्रमुख सह एमवी कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो० (डॉ) यशवंत सिन्हा,
विभाग संयोजक त्रिभुवन पाण्डेय, जिला प्रमुख प्रो०(डॉ) भरत चौबे, विभाग सह संयोजक अविनाश पाण्डेय ,जिला संयोजक अमित केसरी, नगर अध्यक्ष सह महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय के संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो० (डॉ) रवि प्रभात आदि ने मिलकर संयुक्त रूप से स्वामी विवेकानंद जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि कर प्रतियोगिता की शुरुआत की। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला एमवी कॉलेज बक्सर और चुरामनपुर कबड्डी क्लब के बीच खेला गया। जिसमें महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय की कबड्डी टीम ने 30-28 के अन्तर से मुकाबले को जीत खिताब अपने नाम कर लिया। उक्त अवसर पर विश्वविद्यालय संयोजक चंदन तिवारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गोल्डी कुमारी, रविरंजन पासवान, समीर प्रताप, शुभम, पूजा , अंचल, अंशिका, शिव जी पासवान अभिनंदन, राजीव, अंकित, गजेंद्र, समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।