-छात्र राजनीति करने वालों के कारण आज सोमवार को हुआ हंगामा
बक्सर खबर। नामांकन में धांधली हुई है। उन सीटों पर पुन: नामांकन हो। इस मांग को लेकर आज सोमवार को एमवी कालेज में एन एस यू आई के कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया। हुआ यूं कि वे धरना देने पहुंचे और सभी काउंटर को बंद करा दिया। विवाद के डर से कर्मचारी वहां से हटने लगे। इस बीच कुछ लोगों ने तालाबंदी कर दी। वहीं धरने पर बैठ गए। यह खेल अभी चल ही रहा था। इस बीच एबीवीपी के कार्यकर्ता भी वहां पहुंच गए। उन लोगों ने हंगामा शुरू किया। बंद काउंटरों को खोला जाए। लेकिन, ताला बंद करने वाले कोई और थे। इस वजह से बखेड़ा खड़ा हो गया। दोनों तरफ से जोर आजमाइश होने लगी। नतीजा कालेज में तोड़-फोड़ शुरू हो गई।
हंगामा इतना ज्यादा हुआ कि पूरा कालेज ही कुछ देर में बंद हो गया। एनएसयूआई के लोगों की माने तो वे लोग धरना दे रहे थे। तोड़-फोड़ करने वाले लोग उनके संगठन के नहीं थे। एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कहा कालेज में 139 सीटों पर चोर दरवाजे से नामांकन हुआ है। इसकी जांच के लिए हमने पूर्व में भी आवेदन दिया था। लेकिन, कालेज अब उन सीटों पर नामांकन के लिए तैयार नहीं है। छात्र-राजनीति की भेट चढ़े कालेज में नुकसान हुआ है। इस वजह से परेशान प्रशासन के लोग देर शाम डीएम से मिलने पहुंचे। उनका कहना था, कालेज में सुरक्षा प्रदान की जाए। क्योंकि इस वजह से आए दिन परेशान होती है। खबर लिखे जाने तक कालेज प्रशासन ने इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई है। लेकिन, उसकी भी संभावना व्यक्त की जा रही है।