बक्सर खबर : आय से अधिक संपति बनाने के मामले में एक अधिकारी की संपति खंगाली जा रही है। डुमरांव अनुमंडल के कोपवां गांव में शनिवार को छापा पड़ा। मौके पर पहुंची आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने घंटो घर की तलाशी ली। एक कमरे का ताला टूटा लेकिन अन्य कमरों को चार कमरों को सील कर दिया गया। घर में अलमारियां भी थी। लेकिन चाभी नहीं होने के कारण उन सभी को सील कर छोड़ दिया गया। आर्थिक सेल के डीएसपी अनूप कुमार के नेतृत्व में यहां टीम आई थी। जिसने अवधेश कुमार उर्फ मुन्ना सिंह के घर की तलाशी ली।
मीडिया के पूछने पर अधिकारियों ने कुछ नहीं कहा। यह बात जरुर सामने आयी कि आज उनके पटना, किसनगंज व क्षारखंड के एक शहर में स्थित आवास पर छापामारी चल रही है। अवधेश कुमार परिवहन विभाग में बतौर वाहन निरीक्षक (एमवीआई) के पद पर कार्यरत हैं। उनके गांव छह सदस्यों की टीम आयी थी। जिसने उनको घर खुले कमरों की तलाशी ली। जो कमरे बंद थे उनको सील किया और निकल गए। लगभग छह घंटे तक यह प्रक्रिया चली। लेकिन किसी को अंदर जाने की इजाजत नहीं थी। उनके जाने के बाद कोरानसराय के प्रभारी थानाध्यक्ष आर सोरेन ने बताया टीम यहां से लौट गई है।