शिविर में बीपी और शुगर की हुई जांच, पांच लाख तक बीमा कवर बक्सर खबर। नगर परिषद बक्सर द्वारा सोमवार को स्थानीय रामलीला मंच पर स्वच्छता कर्मियों के स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक विशेष कल्याणकारी शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के माध्यम से कर्मियों को विभिन्न सुविधाएं और लाभ प्रदान किए गए। शिविर में स्वच्छता कर्मियों के लिए व्यापक स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था की गई, जिसमें रक्तचाप और शुगर की जांच, निःशुल्क डॉक्टर परामर्श, आवश्यक दवाओं का निःशुल्क वितरण किया गया।
स्वच्छता कर्मियों की सुरक्षा और कार्य सुविधा को ध्यान में रखते हुए ड्रेस, जूते, दस्ताने और मास्क वितरित किए गए। ईएसआईसी कार्ड और पहचान पत्र उपलब्ध कराए गए, जिससे कर्मी चिकित्सा और सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकें। बैंक खाता खोलने की विशेष सुविधा दी गई, जिससे कर्मी विभिन्न सरकारी वित्तीय योजनाओं से जुड़ सकें। 5 लाख तक का बीमा कवर भी प्रदान किया गया, जिससे कर्मियों की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष गुप्ता ने बताया कि इस प्रकार के शिविरों का आयोजन नियमित रूप से किया जाएगा, ताकि स्वच्छता कर्मियों के जीवन स्तर में सुधार हो और उन्हें आवश्यक सुविधाएं समय पर मिलती रहें।