-17 अप्रैल से ही नहीं मिल रहा सुराग, मां और बहन परेशान
बक्सर खबर। नागेन्द्र यादव जिनकी उम्र लगभग 26 वर्ष है। इनके पिता का नाम श्रीराम यादव है। यह 17 अप्रैल से ही लापता हो गए हैं। ब्रह्मपुर प्रखंड मुख्यालय में इनका घर है। लापता होने से पहले वे अपनी मां के साथ नियाजीपुर के दली बाबा के डेरा गांव गए थे। वहां से लौटने के दौरान कहीं गुम हो गए। घर नहीं पहुंचने की मुख्य वजह यह है कि इनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वे हमेशा से बीमार नहीं थे।
पिछले कुछ वर्षो से उनकी तबीयत ठीक नहीं है। परिवार के लोग उनका उपचार कोइलवर के अस्पताल में करा रहे हैं। लेकिन, फिलहाल परिवार के सामने यह आफत आ खड़ी हुई कि कहीं भी नागेन्द्र का पता नहीं लग रहा। परिजनों ने 23 अप्रैल को इसकी सूचना ब्रह्मपुर थाने में भी दर्ज कराई। घर वालों ने सोशल मीडिया व समाज से मदद मांगी है। ताकि इनका पता लग सके। अगर किसी को इनके बारे में कोई सूचना मिले तो कृपया 8235862463 पर जानकारी दें।
Rajpur me lu lagne ke chalte ak aadmi ka death huwa tha .
Wo to nhi hai n