-निर्भय बाबा के मंदिर में स्थापित है नाग देवता की प्रतिमा
बक्सर खबर। सदर प्रखंड के इजरी श्रीराम गांव में नाग देवता की भव्य प्रतिमा स्थापित है। लोग इसे ‘निर्भय बाबा का मंदिर’ नाम से जानते हैं। सोमवार को नाग पंचमी के मौके पर यहां भव्य पूजा आयोजित की गई। पूरे गांव के लोगों ने मिलकर पूजा अर्चना की और एक साथ बैठकर हवन किया। मंदिर के पुजारी रामाशंकर राय की मौजूदगी में यह कार्य संपन्न हुआ। वैसे नागपंचमी के दिन दूध लावा चढ़ाने का पुराना प्रचलन है।
लेकिन, इस गांव में बहुत पहले से मंदिर है। जिसे गांव वालों ने अब नया रूप दे दिया है। इस गांव के युवक ने बताया कि हमारा गांव महदह के समीप पड़ता है। यहां प्रत्येक वर्ष नागपंचमी के दिन भव्य पूजा का आयोजन होता है। वैसे इसे पुराने लोग पचईया के नाम भी जानते हैं। गांव-गांव में लंबी कूद, चिक्का, कबड्डी आदि का आयोजन इस मौके पर होता आ रहा है।
jai nirbhay baba