बक्सर खबर : बड़ी नहर में अतिक्रमण के कारण सोमवार को विकराल स्थिति पैदा हो गई। इतना पानी जमा हो गया कि कई झोपडिय़ां डूब गई। ज्योति चौक के पास बने डाइवर्सन को पानी निकासी के लिए काटना पड़ा। यह प्रशासन ने किया या स्थानीय लोगों। इसकी जानकारी नहीं मिली। लेकिन यह बात सामने आई कि पानी निकासी के लिए नीचे लगे नाले नहर में फेंकी जा रही गंदगी के कारण जाम हो गए हैं। सोन कैनाल से छोड़े गए भारी पानी के कारण इन दिनों जिले की सभी नहरें भरी हुई हैं। इस वजह से बड़ी नहर में भी पानी का दबाव बढ़ गया है।
पानी का लेवल सहायक पथ की उचाई तक पहुंच गया था। हाल ही में डीएवी स्कूल की दीवार के पास अतिक्रमण कर बनाए गए गराज की सभी गाडिय़ां डूब गई। यह नजारा देखने वाले दंग रह गए। लेकिन ज्योति चौक से लेकर नया बस पड़ाव तक सैकड़ों की संख्या में झोपडिय़ां बनी है। इस वजह से नहर की ढ़लान को काट समतल बनाया जा रहा है। अगर यह सिलसिला जारी रहा तो आने वाले समय में बाइपास रोड और नहर किनारे बने सरकारी आवासों को भी खतरा पैदा हो सकता है।