‌‌‌कूंड़े के ढे़र पर नमामि गंगे का आगाज

0
132

बक्सर खबर। इस बार की बाढ़ ने जिला प्रशासन और नगर परिषद को अच्छी राहत दी है। किला के सामने जमा कूड़े के ढे़र को इस पानी ने बहुत कम कर दिया है। बड़ी नहर के किनारे फेंके गए इस कूड़े का बहुत भारी हिस्सा बाढ़ का पानी अपने साथ ले गया है। हालाकि नहर के उपरी हिस्से में जमा कूड़ा अभी भी दिख रहा है। इसका जिक्र हम इस लिए कर रहे हैं कि कल बुधवार को जिला प्रशासन द्वारा नमामि गंगे अभियान के तहत रैली निकाली गई।

किला मैदान से रामरेखा घाट तक जले जन जागरुकता के प्रयास में स्कूली छात्रों, एनसीसी के कैडेट के अलावा प्रशासनिक पदाधिकारी और सामाजिक लोगों ने हिस्सा लिया। सबने स्वच्छता की बात कही। ऐसे माहौल में भी सकारात्म सोच के लिए उन सभी को धन्यवाद दिया जाना चाहिए। साथ ही आपको भी इसके बारे में सोचना चाहिए। कम से कम कचरा फैलाएं। अगर आपके पास स्वच्छता के लिए समय नहीं। तो कम से कम पॉलिथीन जैसी वस्तु का उपयोग न कर आप पर्यावरण संरक्षण में मदद कर ही सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here