नाम ब्रिगेडीयर, काम अपराधियों को शरण देना, गैर कानूनी सामान बरामद

0
2101

बक्सर खबर। डुमरांव की पुलिस ने दो दिन पहले चार अपराधियों को पकड़ा था। उनसे हुई पूछताछ के बाद कई लोगों की कुंडली खंगाली जा रही है। आज रविवार को डुमरांव के निमेज टोला में सिद्धांत उर्फ ब्रिगेडीयर के घर छापामारी हुई। वह पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया। लेकिन, जब घर की तलाशी शुरू हुई। वहां बीस मोबाइल फोन, चार सिम कार्ड, 13 कारतूस के खाली खोंखे बरामद हुए। इसके अलावा 65 पैकेट एट पीएम शराब मिली।

पुलिस का यह मानना है। इसकी सांठगांठ वैसे अपराधियों से है। जो डुमरांव में दहशत फैलाने का कारोबार करते हैं। शनिवार को एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा ने बताया था। डुमरांव में आतंक फैलाने वाला कोई और नहीं चंदन गुप्ता है। उसकी तलाश जारी है। आज डुमरांव डीएसपी केके सिंह ने बताया कि ऐसी सूचना है। सिद्धांत भी उससे संपर्क रखता है। पुलिस इस सिलसिले में जांच कर रही है। देखें वीडियो :-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here