नंदन पर राजनीति गर्म जाप ने दिया धरना, पूर्व डीपटी सीएम पहुंचेगें आज

0
271

बक्सर खबर: नंदन में मुख्यमंत्री के काफिले पर हमले के बाद पुलिसियां कार्रवाई में तीन दर्जन से अधिक लोगों को जेल जाने से आक्रोशित जन अधिकार पार्टी ने शुक्रवार को एक दिवसीय धरना दिया। अनुमंडल कार्यालय के पास आयोजित  धरने की अध्यक्षता पार्टी के महासचिव ददन यादव व संचालन दामोदर यादव ने किया। पार्टी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि नंदन में पुलिस द्वारा वैसे लोगों को भी फंसाया गया है जो निर्दोष है। पार्टी ने निर्दोष महादलितों, पिछड़ों तथा गरीबों पर से अविलंब मुकदमा हटाने, पटना हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज से घटना की जांच कराने, नंदन गांव में सात निश्चय योजना की जांच कराने तथा भेदभाव करने वाले प्रशासनिक अधिकारियों पर कार्रवाई करने सहित कई अन्य मांगों को मजबूती से उठाया।

धरना के बाद पार्टी द्वारा पांच सूत्री मांग पत्र राज्यपाल के नाम से एसडीओ को सौंपा गया। धरना में मुख्य रूप से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुबर सिंह, प्रधान महासचिव राघवेन्द्र कुशवाहा, प्रदेश सचिव सुनील यादव, पूर्व सरपंच गौरीशंकर यादव, संतोष यादव, रोहित चंद्रवंशी, इंद्रजीत राम, दामोदर यादव, संजय कुमार, हरेन्द्र कुमार, रंजित कुमार, राजकुमार, ब्रज कुमार, लाल यादव समेत कई अन्य उपस्थित थे।

हेरिटेज विज्ञापन

पूर्व उप मुख्यमंत्री का नंदन दौरा आज
बक्सर : विकास समीक्षा यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हुए पथराव के बाद राजनीति थमनें का नाम नहीं ले रही है। उसी क्रम में पीड़ित दलितों का हाल लेने नंदन पहुच रहे है पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव। शनिवार की दोपहर पीड़ितों के परिजनों से मिलकर उनके दर्द पर मरहम लगायेगें। पिछले एक सप्ताह में राजद का यह तीसरा दौरा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here