‌‌‌नप की बैठक : अध्यक्षता मुख्य पार्षद की और कुर्सी पर कब्जा कार्यपालक का

0
1125

-स्टेशन रोड में पौधे, रामरेखा व नाथ घाट के सौंदर्यीकरण पर चर्चा
बक्सर खबर। अफसरशाही चरम पर है। यह बात आए दिन सुनने को मिलती है। लेकिन, नगर परिषद बोर्ड की बैठक में यह देखने को मिलते है। यहां जब बोर्ड की बैठक होती है। तो वैधानिक रूप से अध्यक्षता मुख्य पार्षद की होती है। लेकिन, कुर्सी पर सबके मध्य कार्यपालक पदाधिकारी जमीं रहती हैं। आप यहां जो तस्वीर देख रहे हैं। यह 17 जून की बैठक में ली गई है। हालांकि कार्य संस्कृति में बदलाव होगा, यह उम्मीद है। भले ही कुछ लोगों का व्यवहार न बदले।

वैसे सूचना के अनुसार बोर्ड की बैठक शहर के नाथ घाट के रास्ते को चौड़ा करने तथा रामरेखा घाट के सौन्दर्यीकरण को लेकर आहूत थी। जिसकी अध्यक्ष मुख्य पार्षद कमरु निशा ने की। इस दौरान जो प्रस्ताव लाए गए। इनमें इन दो घाटों के अलावा स्टेशन रोड में पौधे लगाने की बात हुई। इस दौरान उप मुख्य पार्षद इशरत बानो, कार्यपालक पदाधिकारी प्रेमस्वरूपम, सशक्त कमेटी के सदस्य, वार्डों के प्रतिनिधि, मृत्युंजय कुमार नगर प्रबंधक, संतोष केशरी सहायक आदि कर्मी भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here