राष्ट्रीय गणित दिवस पर बक्सर के मेधावी छात्रों को इंजीनियरिंग कॉलेज करेगा सम्मानित

0
147

टैलेंट सर्च प्रतियोगिता में 900 छात्र सम्मिलित, प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र पटना में होंगे सम्मानित                                                               बक्सर खबर। भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर स्थानीय इटाढ़ी रोड स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय परिसर में पुरस्कार वितरण सह सम्मान समारोह आयोजित कर बक्सर जिला के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में बक्सर डीएम अंशुल अग्रवाल बतौर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शिक्षा उपस्थित रहेगें। इस अवसर पर आईआईटी पटना के गणित प्राध्यापक प्रोफेसर ओम प्रकाश व्याख्यान देकर विद्यार्थियों को लाभान्वित करेंगे। जिला स्तर पर प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पटना में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएंगा वहीं तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को जिलाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं संस्थान के प्राचार्यो द्वारा पुरस्कार राशि के साथ मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, छठे से दसवें स्थान पर आने वाले छात्रों को सांत्वना पुरस्कार और प्रमाणपत्र दिया जाएगा।

बिहार सरकार के विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवम् तकनिकी विभाग, बिहार विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा श्री निवास रामानुजन टैलेंट सर्च एंड मैथमेटिक्स -2024 एवं सर सी वि रमन टैलेंट सर्च इन साइंस-2025 प्रतियोगिता का 22 से 24 नवंबर तक आयोजित हुआ था, जिसमें कक्षा 6 से 12 तक के 900 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। प्राचार्य डॉ राम नरेश राय ने मेधावी छात्रों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल छात्रों में जिज्ञासा और नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करेगें, बल्कि उनके समग्र विकास में भी सहायक होगें। महाविद्यालय में राष्ट्रीय गणित दिवस का यह कार्यक्रम छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगा। इससे जिले के युवाओं में गणित और विज्ञान के प्रति रुचि को बढ़ावा मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here