नेशनल खेलने वाले पावर लिफ्टर संतोष दुबे का निधन, खिलाड़ी मर्माहत

0
736

– अनेक युवाओं को दिया प्रशिक्षण, कुछ को मिली नौकरी
बक्सर खबर। युवा खिलाड़ियों के प्रेरणास्त्रोत कहे जाने वाले पावर लिफ्टर संतोष कुमार दुबे का रविवार को निधन हो गया। वे शहर के सिविल लाइन मोहल्ले के निवासी थे। बक्सर में पावर लिफ्टिंग की शुरुआत करने वाले दुबे सैकड़ों युवा खिलाड़ियों को प्रशिक्षित कर चुके हैं। सूत्रों के अनुसार दोपहर के वक्त गंगा स्नान कर मां के साथ घर लौटे। तो उनको थोड़ी परेशानी महसूस होने लगी। बिस्तर पर लेटे तो फिर सदा के लिए सो गए। लोगों को कुछ अटपटा लगा तो उन्हें लेकर अस्पताल भागे। लेकिन, वे सबको अलविदा कह चुके थे। हालांकि उनका अंतिम संस्कार सोमवार को हुआ।

लेकिन, उनके जानने वालों ने कहा कि महज पचास वर्ष की उम्र में उनका असमय जाना हम सबको मर्माहत करने वाला है। संतोष इतने प्रतिभावान खिलाड़ी थे कि नेशनल भी खेल चुके थे। उन्हें बिहार सरकार ने 2011 में सम्मानित किया था। अपनी उस प्रतिभा की बदौलत उन्हें समाहरणालय पटना में सरकारी नौकरी भी मिली। इतना ही नहीं उनसे प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले दो युवक सुबोध और अविनाश भी खेल कोटे से ही चयनित होकर नौकरी कर रहे हैं। ऐसे व्यक्ति के निधन ने समाज के कई वर्ग के लोगों को दुखित किया है। कुछ लोगों ने बताया कि वे मूल रूप से डुमरांव प्रखंड के लाखनडेहरा गांव के निवासी थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here