बक्सर खबर। राष्ट्र सेविका समिति की मासिक बैठक शनिवार को बसांव मठिया के पास संपन्न हुई। सदस्यों को बताया गया। इस वर्ष प्रथम एवं द्वितीस वर्ष का प्रशिक्षण भागलपुर में प्रस्तावित है। वहां जून के प्रथम सप्ताह में 15 दिवसीय प्रशिक्षण होगा। इसे प्रवेश एवं प्रबोध के नाम से भी जाना जाता है। यह जानकारी देते हुए प्रान्त कार्यवाहिका रत्ना मिश्रा ने दी।
उन्होंने कहा कि राष्ट्र सेविका समिति प्रशिक्षण वर्ग के माध्यम से बालिकाओं एवं महिलाओं में व्यवस्थित जीवन पद्धति व सामाजिक चेतना जागृत कर राष्ट्र की आधारशिला को मजबूत बनाने का काम करती है। अतः अपने बक्सर जिले के सभी प्रखंड से समिति की सहभागिता हो ऐसा प्रयास किया जाना चाहिये। समिति के कार्य को प्रभावी बनाने के लिये
श्रीमती सरिता को जिला सह कार्यवाहिका, सुश्री ऋचा को जिला शारीरिक प्रमुख, श्रीमती आरती उपाध्याय को सह नगर कार्यवाहिका, तथा सुश्री मीनाक्षी को डुमराँव नगर कार्यवाहिका का दायित्व दिया गया। बैठक में नगर कार्यवाहिका सुश्री अनु सिंह, जिला संपर्क प्रमुख पूनम, विभाग कार्यवाहिका ज्योति, एवम रीना, पूजा, गुड़िया, मधु आदि नगर की सेविका बहने उपस्थित थी।