सपने साकार करने के लिए निरंतर प्रयास करें: जिलाधिकारी बक्सर खबर। राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के अवसर पर डुमरांव स्थित वीर कुंवर सिंह कृषि विश्वविद्यालय में स्टार्टअप सेल द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में 14 टीमों ने अपने स्टार्टअप विचार प्रस्तुत किए। जूरी ने सर्वश्रेष्ठ विचारों को सम्मानित किया, जिसमें राहुल कुमार और निकेश रंजन ठाकुर को प्रथम, अमित कुमार और सरिका को द्वितीय, तथा प्रताप कुमार को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि “आपके सपने और विचार आपकी सफलता की कुंजी हैं। अपने लक्ष्य को पाने के लिए निरंतर प्रयास करें और देश का नाम रोशन करें।”
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि का शॉल और पौधे से स्वागत कर हुई। उनके साथ एसडीएम राकेश कुमार, बीडीओ संदीप कुमार पांडेय,जीएम-डीआईसी मनीषा झा, और एसोसिएट डीन डॉ एमडी रेयाज अहमद ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस मौके पर स्टार्टअप बिहार नीति पर फैकल्टी इंचार्ज डॉ सीएस प्रभाकर ने प्रस्तुति दी और स्टार्टअप सेल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। लाभार्थी नीरज साहू और राहुल कुमार ने अपने स्टार्टअप अनुभव साझा किए। नीरज ने वर्टिकल फार्मिंग पर बात की, जबकि राहुल ने परफेक्टस शू की अवधारणा प्रस्तुत की। यह आयोजन न केवल स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने में सहायक रहा, बल्कि युवा उद्यमियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बना।