फ्रंट लाइन कोरोना योद्धाओं के बीच नव ज्योति ने पहुंचाई मदद

0
187

-कहा जिला प्रशासन के रोको-टोको अभियान में भी करेंगे सहयोग
बक्सर खबर। समाज में ऐसे लोग भी मौजूद हैं। जो दूसरों को मदद पहुंचाते हैं। इसी संकल्प के साथ हावड़ा नवज्योति संस्था के लोग पिछले दिनों प्रशासनिक अधिकारियों से मिले। उन्होंने कहा हमारी नैतिकता है कि हम स्वास्थ्यकर्मी और सुरक्षकर्मियों के लिए उनके साथ खड़े रहें।

इसी दायित्व का पालन करते हुए जिला अधिकारी के माध्यम से बक्सर आपदा प्रबंधन पदाधिकारी को पीपीई कीट व सील्ड दिया गया। एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा जी को मास्क और फेस सील्ड दिया गया वही सदर अस्पताल को पीपीई कीट और फेस सील्ड दिया गया। संस्था के सचिव ने जिलाधिकारी और एसपी की प्रशंसा करते हुए कहा कि बक्सर प्रशासन जिस तरह कार्य कर रहा है काबिले तारीफ है।

हर किसी को इस समय प्रशासन का साथ देना चाहिए तभी हम महामारी से मुक्ति पा सकते है। हमने भी लोगों को जागरुक करने के लिए एक पत्रक छपवाया है। जिसमें बचाव के तरीके का उल्लेख किया गया है। गांव-गांव जाकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं। इस मौके पर संस्था के सचिव प्रभात मिश्र के साथ रंजन पांडेय, शैलेश कुमार पांडेय, दीपक पांडेय, विजय खरवार, सतीश मिश्र और विनय शंकर मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here